logo

महिला उत्पीड़न विषय पर हुआ व्याख्यान 


सिंगोली ( निखिल रजनाती) । स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा क्रमांक उ 0538 के क्रियान्वयन के संबंध में पत्र के तहत 17 दिसम्बर शनिवार को महिला उत्पीड़न विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।कार्यक्रम प्रभारी प्रो. दिनेशचंद्र सालवी ने उक्त विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए दैनिक जीवन में होने वाले महिला अपराध के प्रति सजग रहने की सलाह दी।साथ ही समन्वयात्मक दृष्टिकोण रखने पर जोर दिया।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.जयसिंह यादव ने महिला उत्पीड़न के कारणों एवं प्रकार पर प्रकाश डाला।प्रो.शैलेष पहाड़े ने महिलाओं के प्रति मान-सम्मान का नजरिया अपनाते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।प्रो. रामबाबू शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत एवं सजग रहना चाहिए।महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Top