logo

श्री बाबा श्याम कथा का हुवा आयोजन,सजा बाबा  का दरबार  

नीमच।नीमच में पहली बार प्रभु श्री खाटू नरेश के चरित्र पर आधारित पावन कथा का आयोजन पंडित पूज्य गुरुदेव माधव रामानुज जी शास्त्री पिपलिया मंडी के मुखारविंद से दो दिवसीय कथा का आयोजन अग्रवाल महिला जागृति समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है जिसकी शुरुवात शुक्रवार को विशाल निशान एवं पोथी यात्रा से की गई।वही बाबा श्याम कथा का वाचन 17 दिसंबर शनिवार को स्थानीय सी एस वी अग्रोहा भवन में दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक किया गया। कथा में पहले दिन श्याम घणी का प्राकट्य का वृतांत पूज्य गुरुदेव माधव रामानुज जी शास्त्री के मुखारविंद से किया गया।वही कथा के दूसरे दिन 18 दिसंबर रविवार को तीन बाण की महिमा और शीश दान का व्रतांत सुनाया जाएगा।।

Top