मनासा /नीमच। मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन जो निरंतर 3 सालों से शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं। संस्था के मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़, मनासा,जावद, रामपुरा, शामगढ़ इकाईयों की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल संजीवनी मनासा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सरक्षक एड.भेरूप्रसाद परमार, सरक्षक सुरेश खचरानिया , ज्योति खचरानिया, रवि बोराना,द्वारा सर्वप्रथम महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वही संस्था के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा 11 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मालवीय, प्रदेश महासचिव बलवंत तवर, लखन मालवीय, नीमच जिला अध्यक्ष समीर मंसूरी, मंदसौर जिला अध्यक्ष कमलेश भमरोठा, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष जीवन सोलंकी आदि संस्था के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लखन मालवीय द्वारा आभार व्यक्त किया गया उक्त कार्यक्रम की जानकारी नीमच जिला मीडिया प्रभारी हेमंत राठौर द्वारा दी गई