logo

नमो ग्रुप ने फूंका शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला, नारेबाजी कर किया फिल्म पठान का विरोध 

नीमच। फिल्म पठान में निर्माता-निर्देशक द्वारा फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को भगवा रंग पहनाकर बेशर्म रंग के रूप में प्रदर्शित करने के विरोध में रविवार को नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा नीमच के भारतमाता चौराहे पर फिल्म पठान का विरोध करते हुए फिल्म के हीरो हीरोइन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि फिल्मों में से उपरोक्त गाने को नहीं हटाया जाता है तो नीमच के किसी भी टॉकीज में फिल्म प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी। नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्रीज द्वारा हिंदू धर्म सनातन धर्म को अपमानित करने के लिए ऐसे शॉट डाले जाते हैं जिससे हिंदू धर्म को आहत पहुंचता है वर्तमान में पठान फिल्म में निर्माता-निर्देशक द्वारा एक गाने में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को भगवा रंग पहनाकर बेशर्म रंग के रूप में हाईलाइट किया जा रहा है जो सवा सौ करोड़ हिंदुओं की भावना को आहत करता है जिसको लेकर आज नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा फिल्म के हीरो हीरोइन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला दहन किया गया है हम इस प्रदर्शन के माध्यम से टाकीज संचालक और प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि पठान फिल्म से गाने को नहीं हटाया जाता है तो नीमच के किसी भी टॉकीज में यह फिल्म चलने नहीं दी जाएगी इसका विरोध जमकर किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी टॉकी संचालक और प्रशासन की रहेगी।

Top