logo

जनआक्रोश सभा की तैयारी हेतु बोराव में बैठक सम्पन्न 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की गहलोत सरकार के चार साल के कुशासन,अत्याचार,महिला उत्पीडन व वादा खिलाफी और राजस्थान की जनता से किये गए छलावे के विरोध में निकाली जा रही जनआक्रोश यात्रा के  तहत 24 दिसंबर को सबरी आश्रम पर होने वाले बेगूं विधानसभा स्तरीय सभा के लिए आवश्यक तैयारी हेतु 19 दिसम्बर सोमवार को बोराव बालाजी मंदिर में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि सभा में मण्डल क्षेत्र के हर बूथ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व आमजन पहुचेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को इस हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई।भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राजयोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुचने का लक्ष्य रखा गया व सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी सभी भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में इस सभा में हिस्सा लेंगे।विधानसभा स्तरीय इस सभा में राजस्थान विधानसभा के नेता विपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व साँसद सीपी जोशी,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी,चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़,भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक सहित जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता संबोधित करेंगे।सोमवार को सम्पन्न हुई बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,मण्डल महामंत्री लाभचंद राठौर,मण्डल महामंत्री रामलाल भील,मण्डल महामंत्री उमेश श्रोत्रिय,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश पूरी, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश लबाना, मण्डल उपाध्यक्ष दिलीप वैष्णव,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,युवा भाजपा नेता चन्दू टेलर,व्यापार प्रकोष्ठ के मनीष गांधी,मण्डल मंत्री नरेंद्रसिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष पीरूलाल धाकड़,एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष उदयलाल भील,ओम राठौर बोराव,बूथ अध्यक्षगण ओम सेन,सुरज सुथार,सोपाल गुर्जर,मीडिया प्रभारी राजयोगी,फोरूलाल राठौर,अशोक मेवाड़ा,भेरूपूरी,प्रकाश गुर्जर,प्रदीप सुथार,देवराज गुर्जर,लादू तेली सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top