logo

पौधों में देशी खाद डाल चलाया पर्यावरण संरक्षण अभियान

नीमच। पोधे हैं तो जीवन है "इस मूल वाक्य  के उद्देश के परिपालन में सोमवार को पर्यावरण प्रेमियों ने हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में रोपित पौधों के  ट्रीगार्ड के अंदर गायत्री मंदिर के सौजन्य से प्राप्त देसी खाद को डालकर पर्यावरण संरक्षण अभियान  चलाया।पर्यावरण प्रेमी नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि हमने 2 वर्ष पूर्व गायत्री परिवार के सौजन्य से प्राप्त ट्री गार्ड में सेंकड़ों पौधों का रोपण किया था जो आज धीरे-धीरे वृक्षों का रूप लेते जा रहे हैं ।2 वर्ष पूर्व जो पौधे रोपे गए थे उन्हें नित्य प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाकर ट्री गार्डों के चारों ओर नींदाई गुड़ाई कर साफ सफाई की जाती है ।साथ ही यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्री गार्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है जिन्हें समय-समय पर हमारे साथी नई जाली लगाकर उन्हें सुधारते हैं। यह पर्यावरण प्रेमियों का ही श्रमदान का प्रतिफल है कि आज नीमच शहर के सबसे बड़े खेल मैदान में 250 पौधे वृक्षों का आकार लेते जा रहे हैं और जो छोटे रह गए हैं उनमें हम देसी खाद डालकर उन्हें बड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।आज समस्त ट्री गार्डों में देसी खाद डालकर 2 घंटे  श्रमदान किया गया है ।इस अवसर पर नवीन कुमार अग्रवाल, सीताराम शर्मा ,पंडित साहू, रूपा भाई सिंधी एवं प्रकाश बनौधा हंसराज प्लास ने श्रमदान कर अपनी सहभागिता पर्यावरण के प्रति दर्ज करवाई।

Top