logo

सेंट्रल बैंक ऑफ इन्डिया का 112 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

नीमच। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी में बैंक का 112 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज से 112 साल पहले इस बैंक की स्थापना हुई थी। उस समय अंग्रेजी हुकूमत का दौर था। इसकी स्थापना स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर एक पारसी बैंकर सर सोराबजी पोचखानवाला द्वारा 21 दिसंबर 1911 को की थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारत का पहला वाणिज्यिक बैंक होने का गौरव प्राप्त है। जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन स्थापना के समय भारतीयों के हाथ में था। आज प्रातः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी में स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैंक में आने वाले सभी आगंतुकों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भगवानपुरा नीमच सिटी के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार मोदी प्रबंधक सोजी राम मीणा प्रबंधक आशीष चौहान सहायक प्रबंधक सरस्वती राजौरा,  मुकेश गहलोत केशियर,  नाज़नीन पठान एसडब्ल्यू ओ, भरत मेघवाल एस डब्ल्यू ओ, और वीरेंद्र नागदा दफ्तरी उपस्थित थे।

Top