सिंगोली/नीमच(निखिल रजनाती)।करणी सेना परिवार नीमच द्वारा 8 जनवरी 2023 को जनआंदोलन भोपाल में 21 सूत्रीय मांगो को लेकर जनजागरण यात्रा एवं नीमच जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार को किया जाएगा।बैठक में करणी सेना परिवार के दबंग नेतृत्वकर्ता करणी सैनिक ठा.जीवनसिंह शेरपुर,शैलेंद्रसिंह कालूहेड़ा, गिरिराजसिंह धंधोडा,नेपालसिंह चल्दु,पिंटू बन्ना पेटलावद,शैलेंद्रसिंह पेटलावद,गिरीराजसिंह रुपपुरा, नरेंद्रसिंह अमावली महल एवं सभी जिला व तहसील करणी सैनिक उपस्थित रहेंगे।स्वाभिमान यात्रा का प्रारंभ सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौराया ग्वालटोली पर समस्त करणी सैनिकों का सुबह 10:00 बजे एकत्रीकरण होगा तत्पश्चात महाराणा प्रतापसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात रैली के माध्यम से नीमच शहर के भिन्न भिन्न चौराहे पर स्वागत अभिनंदन होते हुए स्वाभिमान यात्रा सभा स्थल रोटरी क्लब नीमच पहुंचेगी तत्पश्चात सभा प्रारंभ होगी।करणी सेना परिवार ध्दारा बताया गया की करणी सेना परिवार किसी भी धर्म जाति या समाज के विरोध में नहीं है वह केवल उनके पक्ष में हैं जो वास्तविकता में गरीब हैं एवं सरकार की वास्तविक योजनाओं से वंचित है आरक्षण एक अभिशाप है इस पर चुप रहना अब पाप है योग्यता के आधार पर अब मिलेगा सम्मान तभी बचेगा हिंदुस्तान आरक्षण आर्थिक आधार पर हो वह सर्वसमाज के भाई जो आर्थिक रुप से कमजोर हो उन्हे आरक्षण मिलना चाहिए सहित 21 सुत्रीय मांगो की सर्वसमाज हित में जानकारी देते हुए नीमच जिले के करणी सेना परिवार के समस्त करणी सैनिकों एवं सर्वसमाज से निवेदन किया कि 23 दिसम्बर को नीमच स्वाभिमानयात्रा एवं 8 जनवरी को भोपाल जम्बूरी मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सर्वसमाज के स्वाभिमान,हक अधिकार की इस यात्रा आंदोलन में सम्मिलित होकर आंदोलन को सफल बनाये।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चंद्रपालसिंह जमुनियारावजी एवम महेंद्रसिंह राठौड़ सिंगोली ने दी।