सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली तहसील क्षैत्र के ग्राम थड़ौद-धनगांव क्षैत्र में लगने वाले केमिकल प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण और जमीन आवंटन करने के लिए शासन द्वारा एक विज्ञप्ति प्रकरण क्रमांक 000/31-2022-23 दिनांक 7-12-2022 आवदा ग्रीन अमोनियम कम्पनी उज्जैन के सिनियर मेनेजर शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा अमोनियम केमीकल फेक्ट्री के लिए चाही गई के लिए जारी की गई जिसमें क्षैत्र के सर्वे क्रमांक 147/10 से लगायत 143/13/2 तक कुल रकबा 99.545 हेक्टेयर जमीन चाही गई जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को मिलने पर थड़ौद धनगांव क्षैत्र के सैंकड़ों किसानों ने 20 दिसम्बर मंगलवार को तहसील कार्यालय सिंगोली पहुंचकर नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को ज्ञापन देकर केमीकल फेक्ट्री के लिए निकली विज्ञप्ति पर आपत्ति दर्ज करवाई तथा पुरजोर तरीके से केमीकल फेक्ट्री का विरोध किया।ग्रामीणों का कहना है कि हमारे इस क्षैत्र में पहले ही सौर उर्जा प्लांट के कारण सैंकड़ों बीघा जमीन किसानों से छीन ली गई है और अब ये केमीकल की फेक्ट्री के नाम पर किसानों की भूमि लेने पर शासन आमादा है।ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि हमारे क्षेत्र को खेती-किसानी क्षैत्र ही रहने दें हमारे यहाँ केमीकल की फेक्ट्री लगाकर यहाँ के वातावरण को दुषित नहीं करें।केमीकल के विषेले पानी से यहाँ की जमीन जहरीली हो जाएगी जिसके कारण हम लोगों का यहाँ रहना दुभर हो जाएगा वहीं जानवरों के चरागाह की भूमि समाप्त हो जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि हम क्षैत्र के लोग इस केमीकल फेक्ट्री का पुरजोर विरोध करते हैं।