logo

युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु बैठक सम्पन्न

सिंगोली (निखिल रजनाती) ।बघेरवाल दिगम्बर जैन समाज का स्नेह मिलन समारोह व युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर को सिंगोली में आयोजित होगा जिसको लेकर 21 दिसम्बर बुधवार को महावीर मांगलिक भवन पर मेवाड़ प्रान्त के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई जिसमें सभी ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्यता प्रदान करने पर जोर दिया गया।समाज के अंकित हरसोला व पारस ठोला ने बताया कि 24 दिसंबर को सायंकाल महामंत्र  नवकार भक्ति संध्या नवकार मित्र मण्डल रावतभाटा द्वारा आयोजित होगी व 25 दिसम्बर को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा  9.30 बजे पाण्डाल व मन्च उदघाटन,10 बजे वयोवृद्ध सम्मान समारोह व 11.30 बजे से युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के मन्त्री ओमप्रकाश सकलेचा व समारोह की अध्यक्षता चांदमल ठग बोराव करेंगे व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशकुमार बगड़ा सिंगोली होंगे। बुधवार को सम्पन्न बैठक में मेवाड़ प्रान्त के अध्यक्ष  सुरेश पटवारी, युवा परिषद मेवाड़ प्रान्त के अध्यक्ष लाभचन्द सिलोरिया, युवा परिषद संयोजक  पुष्पेन्द्र बगड़ा,  विनोद ठग,  महावीर धानोत्या, जयकुमार ठोला, मुकेश ठोला, ऋषभ ठोला, महावीर सेठिया सहित समाजजन उपस्थित थे। मेवाड़ प्रान्त युवा परिषद ने कार्यक्रम में सभी से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया है।

Top