नीमच। श्री खाटू श्याम मंदिर जावरा से खाटू धाम राजस्थान तक 18 दिसंबर को भव्य दूसरी पैदल पालकी यात्रा प्रस्थान हुई थी।जो बुधवार रात नीमच पहुची जहा रात्रि विश्राम के बाद यात्रा गुरुवार सुबह खाटू श्याम के लिए रवाना हुई,भव्य पैदल पालकी यात्रा मैं बाबा खाटू श्याम जी व सांवलिया सेठ जी का दरबार एवं सूरजगढ़ निशान के साथ 13 श्याम प्रेमी पदयात्रा में शामिल हैं यह पैदल पालकी यात्रा जावरा से प्रारम्भ होकर पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर,श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर,श्री खाटू श्याम मंदिर नीमच,श्री सांवलिया सेठ मंडफिया चित्तौड़,भीलवाड़ा,नसीराबाद,किशनगढ़,श्री खाटू श्याम मंदिर रींगस होते हुए 9 जनवरी 2023 को यात्रा खाटू धाम पहुंचेगी। जहा बाबा श्याम को ध्वजा अर्पण की जाएगी,यह यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर के प्रधान गुरुदेव आशीष शर्मा एवं खाटू श्याम मंदिर जावरा के गुरुदेव कमलेश शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित की गई है। नीमच खाटू श्याम मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम प्रेमियों की यह दूसरी पालकी यात्रा थे जो जावरा से निकाली जा रही है इस पालकी यात्रा में बाबा का चलाए मान शीश है जिसकी नित्य प्रतिदिन श्याम भक्तों द्वारा सेवा की जा रही है यह पालकी यात्रा बुधवार शाम नीमच पहुंची थी जहां रात्रि विश्राम के बाद आज गुरुवार को नीमच से निंबाड़ा के लिए रवाना हो रही है यह यात्रा जावरा से खाटू श्याम तक की यात्रा है जो कि 21 दिन में पूरी होगी और इसमें लगभग 13 श्याम प्रेमी यात्री के रूप में शामिल है।