logo

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई श्री निवासरामानुजम जयंती

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली के विद्यार्थियों द्वारा महान गणितज्ञ श्रीराम श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के अंतर्गत गणित के चार्ट व मॉडल बनाकर प्रदर्शनी का आयोजित किया गया।इस चार्ट  व मॉडल प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु अतिथियों के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली के केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा एवं सदस्य प्रदीप जैन एवं नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राजकुमार मेहता विद्यालय में उपस्थित हुए।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने श्री निवास रामानुजम के चित्र का  पूजन अर्चना किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सुंदर चार्ट व गणित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए गणित के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया।श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिन के अवसर पर कुमारी नविका जैन,मोहित राठौर,मुस्कान धाकड़,परिधि,आर्जव,अंश जैन, वर्षा शिंकू,गोपाल धाकड़,नवनीत पालीवाल आदि सभी विद्यार्थियों ने अपने चार्ट मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इनका शिक्षण के क्षेत्र में हम किस प्रकार से उपयोग कर सकते हैं बताया। सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन गणित के आचार्य श्री मनीष पटवा ने किया।

Top