नीमच। लोक शिक्षण मध्यप्रदेश शासन द्वारा एप्टिट्यूड टेस्ट के अंतर्गत शिक्षकों के कैरियर काउंसलिंग का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को कैरियर काउंसलिंग के संदर्भ में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है और जिन भी प्रशिक्षणार्थियों ने इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन सभी शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय में विद्यार्थियों को आई सी एस जी पी एस एप पर आधारित कैरियर परामर्श और मार्गदर्शन एवं एप्टिट्यूड टेस्ट भी संपादित करना होगा। मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा एप्टिट्यूड टेस्ट के अंतर्गत दो दिवसीय शिक्षक कैरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर एवं तन्मय शर्मा द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल के लगभग 60 शिक्षकों की बैच बनाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है यह प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया है इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को अपने विद्यालयों में जाकर आई सी एस जी पी एस एफ पर आधारित कैरियर परामर्श और मार्गदर्शन एवं एप्टिट्यूड टेस्ट बच्चों के साथ संपादित करने होंगे।