नीमच। उल्लासित उमंगित कलाकार विद्यार्थियों द्वारा त्रिदिवसीय वार्षिक उत्सव "उल्लास" का प्रारम्भ की घोषणा 21 दिसम्बर संस्था प्राचार्य किशोर सिंह जैन उप प्राचार्य महेश शर्मा द्वारा की गई।जिसमे प्रथम दिवस साहित्यिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन उल्लासित वातावरण में हुआ।कार्यक्रम के विशेष आकर्षण प्रश्नमंच ,सुगम संगीत रहा,वही विद्यार्थी कविता रचनाकारों ने सुंदर कविता रचित की।जिसमें तरनुम अनवर हुसैन जरीना बी ने मोबाईल इंटरनेट युग में बंद अलमारी में किताबों की व्यथा पर कविता लिख प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नमंच में वेदिका ईश्वर एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वादविवाद में पक्ष में खुशी संजय विपक्ष में निमरा अकरम प्रथम रहीं। तत्कालित भाषण में सिमरन शकीलखान,सुंदर श्रुत लेखन हिंदी व इंग्लिश में निकिता दशरथसिंह निस्बत शकील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल संचालन मान सिंह गहलोत क्रीड़ा शिक्षक के निर्देशन में हुआ।खेल-कूद प्रतियोगिताओं में सो मीटर दौड़, रस्सी कूद,स्लो सायकिल रेस,मेढ़क दौड़ में क्रमशः अंजली पप्पू लाल, रिया दिनेश,भूमि विजेश आशाराम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभाओं को अभिव्यक्त कर जहां अपनी प्रतिभाओं को पंख दिए वहीं सी एम राइज नीमच केंट का नाम रौशन किया है। समस्त कार्यक्रम विद्यालय में उल्लास के कार्यक्रम में सम्पन्न हुए।कार्यक्रम का संचालन श्री मती विनीता अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।उल्लास"कार्यक्रम के द्वितीय दिन गुरुवार को विशेष उपस्थिति पार्षद एवं पूर्व शाला विकास समिति किअध्यक्षा श्रीमती वंदना खंडेलवाल एवं निर्णायक के रूप में श्रीमती ललिता हरित पुष्प राज मसीह,विनीता अग्रवाल श्रीमती कौशल्या उपाध्या रहीं।आज का दिन विद्यार्थियों के लिये अत्यधिक उल्लास भरा था आज विद्यालय के कलाकारों ने 81 रंगारंग प्रस्तुतियां एक से बढ़ कर एक प्रस्तुत कीं।एकल नृत्य ,युगल नृत्य,समूह नृत्य ,मोनोएक्टिंग,नाटक,फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।एकल नृत्य में संगीता जगदीशचंद्र,युगल नृत्य में याचना जितेन्द्र,नेहा देवीसिंह अव्वल रही।समूह नृत्य में प्राथमिक विंग में आकर्षि ,अल्शिफा व साथी प्रथम ,ममता ,राशि व साथी द्वितीय रहे । सीनियर ग्रुप में प्रथम खुशी ,स्नेहा व साथी 12 b,द्वितीय पूर्वी,चेष्टा व साथी 9 d,राजनंदिनी ,खुशी व साथी 9 c रहे। मोनो एक्टिंग में प्रथम ट्विंकल दिनेश9 d व दिव्तीय सुमीत कन्हैयालाल 6th रहे। नाटक में सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व द्वितीय कचरूकाका रहे । फैन्सी ड्रेस में जुनियर वर्ग में प्रथम धर्मेश (हनुमान) द्वितीय सुमय्या (डाक्टर) ,सीनियर वर्ग में प्रथम अर्पिता जगदीश चन्द्र(राधा) द्वितीय नेहा भंवरलाल व नेहाकुंवर गोपालसिंह (पद्मावती) रहे।सम्पूर्ण कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी कार्यक्रम प्राचार्य किशोर सिंह जैन के सफल समय प्रबंधन व सफल निर्देशन में समय सीमा में पूर्ण हुए
समस्त कार्यक्रम की टीम ने मुस्तेदी से कार्य पूर्ण किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मंजुला धीर ने किया ।श्रीमती वंदना जायसवाल,श्रीमती सोनम शर्मा ने सांस्क्रतिक कार्यक्रमों के चयन में महती भूमिका निभाई।