logo

जिले की बेटी ने नीमच का नाम किया रोशन,विधायक ने किया बेटी का सम्मान,कलर्स टीवी शो बिग पिक्चर में 50 लाख का जीता इनाम,

नीमच ।जिले के एक गांव की बेटी ने कलर्स चैनल पर चल रहे रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में शामिल होकर नीमच का नाम रोशन कर दिया। कलर्स के द बिग पिक्चर शो में नीमच की बेटी ने अपने पिता की आंखों में आंसु ला दिए वहीं फिल्म एक्टर रणवीर सिंह को भावुक कर दिया। नीमच के छोटे से ग्राम पिपलोन निवासी दिनेश शर्मा की बेटी मोनिका शर्मा कलर्स चैनल के शो द बिग पिक्चर में सिलेक्ट हुई। फोटो देखकर प्रश्नों क जवाब देने वाले इस शो में मोनिका शर्मा 10 प्रश्नों का जवाब देकर 50 लाख रुपए तक पहुंच गई थी। सिर्फ दो सवालों का जवाब देकर वह करोड़पति बन जाती लेकिन जवाब पर असंमजस होने पर गेम से क्वीट कर गई। फिल्म एक्टर रणीवर सिंह ने जब मोनिका शर्मा से पूछा कि वे इन रुपयों का क्या करेंगी तो उसका जवाब था सबसे पहले अपने पिता को बाइक दिलाउंगी, वे रोज गांव से नीमच जाते हैं तो लिफ्ट लेते हैं। मोनिका की इस बात को सुनकर पिता दिनेश शर्मा भी भावुक हो गए,और कहते हैं कि मैं साइकिल पर चलने वाले व्यक्ति को मेरी बेटी ने प्लेन में बिठा दिया। बाप-बेटी के आंसु देख रणवीर सिंह भी भावुक हो जाते हैं। मोनिका शर्मा का पूरा कार्यक्रम कलर्स चैनल पर 12 दिसंबर को प्रसारित होगा। मोनिका नीमच के छोटे से गांव पिपलोन की निवासी है और मंदसौर से एमसीए कर रही है। उसके पिता दिनेश शर्मा नीमच के टीवीएस शोरूम के वर्कशॉप पर कार्य करते हैं। वहीं शुक्रवार को नीमच जिले का नाम रोशन करने वाली इस बेटी का सम्मान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा किया गया साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।

 

Top