logo

सुने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना,हाजरो की नकदी व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ,पुलिस पहुची मोके पर 

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शक्ति नगर और शक्ति नगर विस्तार में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने तीन से चार सूने मकानों को निशाना बनाया है यहां बदमाशों ने मकानों में रखी नगदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है सूचना पर शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए साथ ही पुलिस अब अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है मिली जानकारी अनुसार शक्तिनगर में मकान नंबर 23 के मकान मालिक देवेंद्र पिता बद्रीनाथ सोलंकी जो कि पिपलिया मंडी निवास करते हैं ओर मेडिकल शॉप संचालती करते है जिनका परिवार भी पिपलिया मंडी में रहता हैं।ओर वे शनिवार रविवार को ही नीमच आते है। चोरों ने इस बात का फायदा उठाकर बीती रात घर के ताले तोड़े और घर में रखी नगदी व तकरीबन 2 हजार रुपए वे अपने साथ ले गए। इसकी जानकारी पड़ोसियों द्वारा मकान मालिक को दी गई जिस पर वह नीमच पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।इसी प्रकार शक्ति नगर विस्तार में भी अनिल पितलिया व मनीष ब्राउन के सुने मकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया है यहां से भी चोर अपने साथ नगदी व ज्वेलरी ले गए हैं घटना की सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां मकान मालिकों से चोरी की घटना की जानकारी और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वही पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top