logo

सरकार महबूब अली शाह के तीन दिवसीय उर्स का हुवा समापन,सैकड़ों की संख्या में जायरीनों ने दरगाह पर पहुंच कि जियारत,देश में अमन और चैन की मांगी दुआएं 

नीमच। कौमी एकता के प्रतीक सरकार महबूब अली शाह उर्फ नीम वाले बाबा का 152 वा तीन दिवसीय उर्स जिला चिकित्सालय के पास मौजूद दरगाह पर शुक्रवार को देर रात कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ। उर्स का आगाज 21 दिसंबर बुधवार को सुबह 10:00 बजे कुरान खानी के साथ हुआ। बाद नमाज असर अलम पोशी की गई। ईशा की नमाज के बाद महफिले मिलाद और लंगर का एहतमाम किया गया। वही दसरे दिन 22 दिसंबर को जोहर की नमाज के बाद खारी कुआं बड़ी मंडी से सरकार के आस्ताने पर चादर शरीफ पेश की गई। ईशा की नमाज के बाद महफिले समा कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल हीफज़ु रहमान और हकीमी साहब ने बेहतरीन कलाम पेश किए। शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ। इस अवसर पर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। सैकड़ों की संख्या में जायरीनों और उर्स में शिरकत कर सरकार महबूब अली शाह के आस्ताने पर जियारत की। दरगाह के गद्दी नशीन मीरा नजर अली शाह कादरी अल चिश्ती ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सरकार का 152 वा उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया है। तीन दिवसीय उर्स में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। और सैकड़ों की संख्या में जायरीन ने बाबा के आस्ताने पर आकर फेज़ पाया है।

Top