नीमच। उच्च शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर शनिवार को युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लीड कॉलेज के मुख्य द्वार पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूक विरोध प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता नितेश यादव राकेश गुर्जर एव लोकेश यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा एक विवादित बयान दिया गया जिसमें माता सीता के लिए उन्होंने अपने बयान में कहा कि माता सीता ने आत्महत्या की है हम सनातनी हैं हम सनातन धर्म का सम्मान करते है और हम भी श्री राम और माता सीता के अनुयाई हैं उच्च शिक्षा मंत्री के इस प्रकार के बयान को युवक कांग्रेस व एनएसयूआई कतई बर्दाश्त नहीं करेगी आज जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका गया है भविष्य में यह प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर भी किया जाएगा।