सिंगोली (निखिल रजनाती)। बघेरवाल दिगम्बर जैन समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन व वयोवृद्ध सम्मान समारोह का आगाज 24 दिसम्बर शनिवार को सायंकाल महावीर मांगलिक भवन पाण्डेजी की बावडी पर होगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।कार्यकारी अध्यक्ष अंकित हरसोला व पारस ठोला ने बताया कि कार्यक्रम कि मंगल बेला में 24 दिसंबर शनिवार को सायंकाल 7 बजे संगीतमय महामंत्र नवकार भक्ति संध्या नवकार मित्र मण्डल रावतभाटा द्वारा आयोजन के साथ ही कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन करने का सोभाग्य नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशकुमार (भायाजी) बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ व 25 दिसम्बर रविवार को प्रातःकाल 9 .15 बजे ध्वजारोहण होगा, 9.30 बजे पाण्डाल व मंच उदघाटन तथा चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन होगा वहीं 10 बजे से वयोवृद्ध सम्मान समारोह आयोजित होगा व 11.30 से युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होगा।कार्यक्रम में मेवाड़ प्रान्त,मालवा प्रांत,हाड़ोती अंचल व दक्षिण प्रान्त व अन्य नगरों से भी समाजजन भाग लेंगे। कार्यक्रम में अब तक युवक व युवतियों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन 450 से अधिक हो चुके हैं जो अपना परिचय देंगे। परिचय सम्मेलन आधुनिक तरीके से संपन्न होगा जिसमें परिचय के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बायोडाटा का प्रसारण व एंकर के माध्यम से उनका परिचय समाज के सामने प्रस्तुत होगा। सामारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के मन्त्री ओमप्रकाश सकलेचा व समारोह के अध्यक्ष चांदमल ठग बोराव, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशकुमार बगड़ा सिंगोली होंगे जबकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्यता प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ मेवाड़ प्रान्त व युवा परिषद मेवाड़ प्रान्त ने निवेदन किया है।