logo

जीरन महाविद्यालय में निरीक्षण पर पहुंचे उच्चशिक्षा विभाग उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में उच्चशिक्षा विभाग संभाग उज्जैन के अतिरिक्त संचालक डॉ अर्पण भारद्वाज ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ के.एल. जाट को प्रभार मिलने के बाद पहली बार आए अतिरिक्त संचालक ने महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण का निरीक्षण किया, साथ ही साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। नवीन भवन निर्माण का भ्रमण करते हुए परिसर स्थित व ड्राइंग देखते हुए विभिन्न संकाय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा की व्यवस्था, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स सहित अन्य संकाय के संबंध में कॉलेज के प्राचार्य और प्राध्यापकों से चर्चा कर कई जानकारी मालूम की। प्राचार्य ने जीरन महाविद्यालय की स्थापना वर्ष से लेकर अब तक कराई गई गतिविधियों, भोज मुक्त विश्वविद्यालय से संचालित पाठ्यक्रम के साथ ही महाविद्यालय से स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों, जिनका चयन संभाग व जिला स्तर पर हुआ है, उनकी जानकारी विस्तार से दी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संचालक ने साफ-सफाई, कार्यालय व स्पोर्ट्स की गतिविधियों पर संतोष जताते हुए कहा कि एक नवीन महाविद्यालय से 6 विद्यार्थियों का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में होना महाविद्यालय व जीरन नगर के लिए गर्व की बात है, जो कि बड़े-बड़े महाविद्यालयों में भी नहीं होता है। साथ ही बच्चों के करियर गाइडेंस और शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए चर्चा की। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Top