जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. एल जाट के निर्देशन में नई शिक्षा नीति 2020 के व्यवसायिक पाठ्यक्रम के प्रोजेक्ट कार्य के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल चित्तौड़गढ़ का शैक्षणिक भ्रमण किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वहां के विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे पद्मावती महल, विजय स्तंभ, गोमुख शिव मंदिर, जौहर स्थल, म्यूजियम में जाकर गाइड के माध्यम से उनके ऐतिहासिक घटनाओं का अध्ययन किया। जिससे वहां के पर्यटन के द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक पक्षों पर अपना प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थियों को काफी सहायता मिल सकती है तथा छात्रों को पर्यटन में रोजगार की संभावनाएं कौन-कौन सी हैं इस पर भी विद्यार्थी अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। शैक्षणिक भ्रमण के पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। भ्रमण दल प्रभारी डॉ विष्णु निकुम एवं प्रो. नानूराम नरगेश, प्रो. शीतल सोलंकी एवं प्रो. वंदना राठौर ने दल के साथ उपस्थित रहे।