logo

रन फॉर यूनिटी मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन  

नीमच। समाज में एकता और समानता बनाए रखने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रन फॉर यूनिटी, मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. शहर के 40 चौराहे से शुरू हुई यह मिनी मैराथन इंजीनियर सर्कल, चौकन्ना बालाजी, स्टेशन रोड होते हुए सीआरपीएफ रोड, पटेल सर्कल, विजय टॉकीज चौराहे से 40 चौराहे पर समाप्त हुई. इस मिनी मैराथन में लगभग 150 धावकों ने भाग लिया.मैराथन दौड़ 40 न चौराहे पहुचने के बाद मिनी मैराथन में विजय धावकों को पुरस्कृत भी किया गया.आयोजको ने बताया कि हर साल यह आयोजन 25 दिसंबर को कराया जाता है. इस 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह नज़र आया. इस आयोजन के पीछे हमारा एक ही उद्देश्य है कि सामाज में एकता बनी रहे.

Top