नीमच। जिला आस्पताल में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।जहा एक मां ने अपने ही दो वर्ष के पुत्र का गला दबा कर उसे मारने की कोशिश की है।मासूम को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।जिसका उपचार चल रहा है।जिला चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ता मंजूला माली ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच के समीप स्थित लखमी गांव में एक मां ने अपने ही दो वर्ष के पुत्र का गला दबा दिया।ओर महिला अपने पुत्र का गला पकड़ते हुए उठाकर गांव के एक मन्दिर ले गई। इस दौरान जिसने भी यह दृश्य देखा हरकोई दंग रह गया। जैसे ही गांव की आशा को इसकी जानकारी मिली तो वह तत्काल मंदिर पहुंची।ओर 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गई। एंबुलेंस की सहायता से घायल मासूम को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर आईसीयू में उसका उपचार जारी है। बच्चे की हालत गम्भीर बनी हुई है। वही मामले में एक तरफ बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसके चलते यह घटना क्रम हुआ है वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया था उक्त मामले की सूचना मिलते ही जीरन पुलिस जिला चिकित्सालय पहुची जहां उन्होंने पीड़ित बच्चे के पिता से बातचीत की उसके साथ ही मां से भी पूरे मामले को लेकर पुलिस ने पूछताछ की है। फिलहाल जीरन पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।