logo

जेड.ए. खान एकदिवसीय हॉकी प्रतियोगिता संपन्न   

नीमच। जुल्फिकार अहमद खान की स्मृति में आज रविवार को एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिटर सेंटर हॉकी मैदान में आयोजित किया गया है।इस प्रतियोगिता में मंदसौर और नीमच की अंडर 14वर्ष बालक बालिकाओं एवं अंडर 18 वर्ष बालक बालिकाओं की टीम ने भाग लिया है प्रतियोगिता के संदर्भ में जिला हॉकी संघ के सचिव इम्तियाज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्षीय बालिकाओं मैं नीमच ने मंदसौर को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। इसी प्रकार 14 वर्ष बालक में मंदसौर ने नीमच को 4-3 से हराया,18 वर्ष बालिकाओं में नीमच ने मंदसौर पर 1-0 से जीत दर्ज की। अंतिम मैच मैं मंदसौर ने नीमच को 2-0 से पराजित कर जेड ए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अजय भटनागर किशोर सिंह जैन लोकेंद्र सिंह शक्तावत इम्तियाज कुरैशी उमा भटनागर ने सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की,प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बाबूराम मैत्री धर्मेंद्र गरुड़ परवेज खान प्रियंका जोहरी अवधेश प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Top