logo

एनसीसी ने सीडीएस रावत को दी कैंडेल श्रद्धांजली  

नीमच। पी॰जी॰ कॉलेज नीमच के खेल मैदान में 5 MP (I) NCC COY नीमच के कमान अधिकारी कर्नल SM सिंह के निर्देशन में चलायें जा रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे तीन महाविद्यालयों के कैडेट्स  को आपदा प्रबंधन के लिए CISF फ़ायर टीम  SDRF होमगार्ड नीमच प्राथमिक उपचार ( मेडिकल विभाग )  योग के लिए बंगलौर से आयी हुई योग विशेषज्ञ मिस जैश तथा सहज योग के लिए पूर्व सैनिक कैप्टन बोरिवाल द्वारा पी॰जी॰एवं जाजु कॉलेज नीमच से प्रो महेन्द्र कुमार , ममता  खपेडिया RV कॉलेज मनासा से कैप्टन कुमावत  MG कॉलेज जावद से प्रो निशा जटिया इन NCC अधिकारियों द्वार पड़ोसी देशों के साथ सम्बंध इतिहास ,हेल्थ-हाइजीन कनवेंशनल साइंस आदि के बारे में विस्तार से बताया गया पी॰आई॰ स्टाफ़ द्वारा अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया जिनमें प्रमुख ग्राउंड पी॰टी॰ ड्रिल ,हथियार प्रशिक्षण ऐम्बुश केमफलोज आदि के विषय में ट्रेनिंग दी गयी इसी दौरान 8 दिसंबर  को तमिलनाड्डु के कन्नूर में हुए हादसे में शहीद हुवे CDS रावत सहित 13 सैनिकों को 9 दिसंबर को पुष्प श्रद्धांजलि दी गयी और इस दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी निरस्त किया गया,वही आज शुक्रवार को CDS सहित सभी 13 अधिकारियों को कैंडल श्रद्धांजलि दी गयी इस मौक़े परसमस्त पी॰आई॰स्टाफ़ सूबेदार भवानी सिंह,सूबे.सावंत, CHM चमकौर, हवलदार रघु,भालेराव, पटेल एवं स्प्रिंग्वुड स्कूल के NCC ट्रूप संचालक कुलदीप सिंह मौजूद रहे,उक्त सभी गतिविधियाँ कमान अधिकारी 5 MP COY NCC SM सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुईं।

Top