logo

आ अब लॉट चले, रुकजाना नही जैसी परीक्षाओं का हुवा आयोजन,जिले के 3 सेंटरों पर 946 छात्र छात्राओं ने लिया भाग 

 नीमच।जिले के 3 सेंटरों पर आ अब लौट चलें, रुक जाना नहीं, ओपन, पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर सोमवार से प्रारम्भ हो गया है जिसमें जिले भर के 946 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है यह परीक्षा 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर 12 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। संकलन केंद्र अधिकारी ज्ञानवर्धक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर सोमवार से रुक जाना नहीं आ अब लौट चलें ओपन,10 वी ओर 12 वी सहित पांचवी एवं आठवीं व आईटीआई के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है यह परीक्षा 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर 12 जनवरी तक आयोजित की जाएगी इस परीक्षा के लिए नीमच जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बघाना शासकीय हाई स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय नीमच सिटी मैं लगभग 946 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया है। जिसमें ओपन के लिए कक्षा दसवीं में 128 छात्र छात्राएं और 12वीं में 83 छात्र-छात्राएं रुक जाना नहीं मैं कक्षा दसवीं में 469 छात्र-छात्राएं एवं कक्षा 12वीं में 237 छात्र-छात्राएं आईटीआई में कक्षा बारहवीं के 19 छात्र-छात्राएं आ अब लौट चलें में कक्षा दसवीं में 6 छात्र छात्राएं और कक्षा 5वी बोर्ड में एक एवं कक्षा आठवीं बोर्ड में 3 कुल मिलाकर 946 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है यह परीक्षा 26 दिसंबर से प्रारंभ हुई है जो 12 जनवरी तक आयोजित होगी।

Top