logo

तुलसी पूजन के साथ ही की भारतमाता की आरती


सिंगोली (निखिल रजनाती)। हिंदू धर्म परमपरा व पर्यावरण दृष्टि से 25 दिसंबर को तुलसी पूजन किया जाता है रविवार को इसी परम्परा को निभाते हुए नगर सिंगोली के धर्मप्रेमी बंधुओं व बड़ी संख्या में युवावर्ग द्वारा एकत्रित होकर तुलसी पूजन व भारत माता की आरती कर सनातन संस्कृति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी ने एकत्रित युवा वर्ग को तुलसी पूजन  व तुलसी के पौधे का औषधि के रूप में  महत्व पर प्रकाश डाला जिसके बाद उपस्थित सभी धर्मप्रेमियों और देशप्रेमियों ने भारत माता की आरती कर जय श्रीराम व वन्दे मातरम के गगन भेदी नारे लगा कर धूमधाम से तुलसी पूजन पर्व मनाया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी, राहुल सोनी, जगदीश प्रजापत, कैलाश नामदेव, चंद्रशेखर तिवारी, लव शर्मा, बाबू गुर्जर, दीपक जैन, प्रवीण लबाना, दिव्यांश जोशी, कुणाल, अभिषेक, राहुल, शुभम, अक्षत ,विट्ठल सहित कई युवा मौजूद थे।

Top