logo

5 वर्षों से 2 प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार जीरन पुलिस को मिली सफलता

जीरन।पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सूरजकुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन कन्हैयालाल दांगी के नैत्रत्व मे अपराध क्रमांक 172/2017 धारा 188 भादवि और अपराध क्रमांक 92/2018 धारा 294.506 भादवि मे फरार स्थायी वारंटी बाबुलाल पिता रतनलाल गायरी उम्र 44 वर्ष नि ग्राम कुचडोद थाना जीरन जिला नीमच को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।  महत्वपुर्ण योगदानः-उक्त स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने मे सउनि श्री यशवंत कुमार कारपेंटर आर रामपाटीदार आर, चेतन सिंह, आर-रविन्द्र पाटीदार महत्वपुर्ण योगदान रहा।आर सुरेश माली का।

Top