logo

प्रिशा ने नगर का गोरव बडाया

कुकड़ेश्वर --श्री सहस्त्र मुखेश्वर,श्री पार्श्वनाथ की नगरी के  जैन समाज के धीरज नाहटा की पोत्री कुमारी प्रिशा नाहटा ने दिल्ली के नेशनल खेल में भाग ले रही 11 व 12 दिसम्बर को हो रही  स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कुकड़ेश्वर का नाम रोशन किया 6 वर्षीय होनहार बालिका कुमारी प्रीशा अर्पित नाहटा ने  59 वी नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग ले कर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया उक्त उपलब्धि पर सकल जैन समाज, सीताराम मित्र मण्डल ने उज्जवल भविष्य की कामना की

Top