नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 23 स्कीम नंबर 7 में नाली निर्माण की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और मारपीट में धारदार हथियारों का उपयोग भी हुआ।इस विवाद में दोनों पक्षों के लगभग 15 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है वहीं सूचना पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 23 में वर्तमान में सड़क और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जहां नाली निर्माण की बात को लेकर दो पड़ोसियों में पहले मामूली विवाद हुआ था बाद में देखते ही देखते हैं या विवाद हाथापाई और धारदार हथियारों के उपयोग तक जा पहुंचा। सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कर दोनों पक्षों को थाने लाया गया जिसके बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां सभी का उपचार चल रहा है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के शेर शाह पिता नूर शाह उम्र 45 वर्ष,सद्दाम पिता खलील उम्र 30 वर्ष,शकीला पति नारू उम्र 45 वर्ष, इरफान पिता मनसूर शाह उम्र 23 वर्ष, इनायत पिता नारू शाह उम्र 15 वर्ष,अकरम पिता नारू शाह उम्र 18 वर्ष, हसन शाह पिता शेर शाह उम्र 22 वर्ष, मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद रफीक उम्र 32 वर्ष, अकरम पिता याकूब उम्र 60 वर्ष, चांद मोहम्मद पिता अकबर शाह उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 50 वर्ष, जाति फकीर सभी निवासी स्कीम नंबर 7 वहीं दूसरे पक्ष के बबलू पिता कल्लू कुरेशी उम्र 45 वर्ष, मुबारिक पिता रहीम कुरैशी उम्र 22 वर्ष और तोहित पिता बबलू कुरेशी उम्र 20 वर्ष सभी निवासी स्कीम नंबर 7 शंकर मिल के सामने का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं उक्त मामले में दोनों पक्षों की और से शिकायत कैंट थाने पर की गई है मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।