logo

नवीन युवा नीति पर युवाओं से संवाद कार्यक्रम का समापन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय श्री वीरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय में दिनांक 27/12/2022  मंगलवार को राज्य युवा नीति पर विद्यार्थियों से चर्चा एवं सुझाव प्राप्त करने संबंधी कार्यक्रम का समापन हुआ।मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर द्वारा विद्यार्थियों को सुझाव के लिये प्रेरित किया।कार्यक्रम प्रभारी प्रो.दिनेशचंद्र सालवी एवं डॉ. परमलाल अहिरवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं के लिए नवीन युवा नीति तैयार करने हेतु युवा नीति के घटकों (कंपोनेंट) पर सुझाव एवं विचार ज्ञात करने के लिए युवाओं से संवाद स्थापित किया जाना है।युवा नीति पर कक्षाओं में विद्यार्थियों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति,रोजगार,कौशल विकास,उद्यमशीलता व सामाजिक संप्रेषण के अंतर्गत अपनाए गए नवाचार तथा प्रस्तावित युवा नीति में किन-किन विषयों का समावेश करवाना चाहते हैं जैसे विषयों पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए।राज्य युवा नीति के विभिन्न घटकों पर सुझाव प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय में सुझाव पेटी में विद्यार्थियों द्वारा अनेक सुझाव पत्र प्राप्त हुए जिनमें रानी पठान,शाहीन बी, गौरी ग्वाला,शंकरलाल,मुस्कान जैन,अल्फिया मंसूरी तथा शम्भूनाथ आदि ने अपने विषय की जानकारी देते हुए चर्चा एवं संवाद स्थापित किया।इस कार्यक्रम में प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी,प्रो.शैलेष पहाड़े,प्रो.जयसिंह यादव,प्रो. रामबाबू शर्मा एवं डॉ.भरतलाल चौहान तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति ने महती भूमिका निभाई।

Top