जीरन।शासकीय महाविद्यालय जीरन में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो के बलिदान के स्मृति में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट के निर्देशन वीर बाल दिवस को विस्तार से छात्रों को जानकारी देते हुए प्रोफेसर नरेश दमाहे ने कहा कि छात्र छात्राएं गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों एवं उनके दृढ़ संकल्प को अपने जीवन में अपनाएं और छात्रों को राष्ट्रीय हित में सदैव त्याग और बलिदान देने को तत्पर रहना चाहिए। डॉ शिखा सोनी ने गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान देने के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि 9 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को दोनों साहिब जादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रोफेसर दिव्या खरारे, प्रोफेसर बाला शर्मा सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।