सिंगोली (निखिल रजनाती)।स्थानीय सीएम राइज शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली के विद्यार्थियों का 2 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शंकरगिर रजनाती के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।सीएम राइज स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण दल जो 22 दिसंबर 2022 को रात्रि 9 बजे से विद्यालय से बस द्वारा प्रस्थान हुआ जिसमें विद्यार्थी भजनों को गाते,सुनते और नाचते हुए 23 दिसंबर 2022 को सुबह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर पहुँचा जहाँ भ्रमण दल ने माँ नर्मदे में स्नान कर नमन करने के पश्चात बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और आशीर्वाद लेने के बाद स्टीमर द्वारा नर्मदा नदी में घुमने का सभी ने आनंद लिया तत्पश्चात चाय नाश्ता करने के बाद भ्रमण दल बस द्वारा उज्जैन के लिए रवाना हुआ जो तकरीबन शाम 8:00 बजे उज्जैन पहुंचा और उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक (कोरिडोर) का भ्रमण किया।वास्तव में महाकाल लोक बहुत ही रोचक और आकर्षक था यहाँ की लाइटिंग और प्रतिमाएं उनकी सुंदरता देखने के बाद वहाँ से निकलने का मन नहीं कर रहा था,महाकाल लोक को पूरा देखने के पश्चात भ्रमण दल धाकड़ धर्मशाला उज्जैन पहुँचा जहाँ भोजन का लुफ्त उठाने के पश्चात रात्रि शयन किया और अगले दिन अर्थात 24 दिसंबर को सुबह रामघाट पर क्षिप्रा नदी में स्नान कर क्षिप्रा नदी को नमन करने के बाद चाय नाश्ता करके सभी विद्यार्थी पूर्ण अनुशासन के साथ और शैक्षिक स्टॉफ सदस्यों द्वारा माता हरसिद्धि मंदिर के दर्शन करने के बाद बाबा महाकाल के जयघोष लगाते हुए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे जहाँ वास्तव में बच्चों का जोश और बाबा महाकाल के दर्शन करने का उत्साह तारीफे काबिल था।महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के उपरांत भ्रमण दल ने जीवाजी वेधशाला, नक्षत्र वाटिका उज्जैन का भ्रमण किया जहाँ उपस्थित यंत्रों के बारे में वेधशाला के प्रोफेसर द्वारा विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई जिसके बाद पूरा दल उज्जैन के गोपाल मंदिर के दर्शन करने पहुँचा जहाँ मंदिर में दर्शन के उपरांत भ्रमण दल ने कुल्फी का लुफ्त उठाने और यहाँ बच्चों द्वारा आवश्यक खरीददारी करने के बाद पुनः धर्मशाला पहुँचकर भोजन में दाल बाटी का आनंद लेकर भ्रमण दल ने बाबा कालभैरव के दर्शन किए तथा अंत में मंगलनाथ मंदिर में दर्शन के उपरांत भ्रमण दल मंदसौर के लिए रवाना हुआ जहाँ करीब रात 9:45 बजे शिवना नदी के तट पर स्थित पशुपति महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचा जहाँ से दर्शन के बाद भ्रमण दल सिंगोली के लिए रवाना हुआ जो 25 दिसंबर 2022 को सुबह 4 बजे पुनः सीएम राइज स्कूल सिंगोली पहुँचा जहाँ से सभी विद्यार्थी सकुशल अपने घर पर पहुंचे। शैक्षणिक भ्रमण दल में शंकर गिर रजनाती के साथ ही विनोद कुमार धोबी, मोहनलाल यादव, हितेश लक्षकार, उमेश कुमार धोबी एवं मुकेश आचार्य सहित विद्यार्थी सम्मिलित थे। पूरी यात्रा के दौरान सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण अनुशासन का परिचय देते हुए आपसी सहयोग के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण को बहुत आनंद दायक और रुचिकर बनाया।