नीमच। राधा रानी भक्त मंडल बघाना द्वारा 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक 7 दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत महोत्सव का आयोजन पंडित श्री शंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से स्थानीय श्री गोपाल मंदिर फतेह चौक बघाना पर किया जा रहा है कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। जिसको लेकर 28 दिसंबर बुधवार को बड़े शिव भंडारा गणपति मंदिर स्टेशन रोड से कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई।कलश एव पोथी यात्रा गणपति मंदिर से प्रारम्भ हुई जो बघाना के प्रमुख मार्गों से होकर कथा स्थल तक पहुची जहा कलश यात्रा का समापन किया गया। साथ ही देवस्थापना कथा महात्यम,व्यासपीठ पूजन गणेश स्थापना एवं श्रीमद् भागवत पदरावणी व गोकर्ण कथा का आयोजन भी किया गया।कथा में 29 दिसंबर को नारद चरित्र व सती माता कथा का वृतांत 30 दिसंबर को कपिल मुनि कथा ध्रुव चरित्र का वृतांत 31 दिसंबर को नरसिंह अवतार वामन अवतार श्री राम चरित्र व श्री कृष्ण जन्म का वृतांत सुनाया व दिखाया जाएगा, 1 जनवरी को श्री कृष्ण लीला नंदोत्सव श्री गोवर्धन लीला तथा 2 जनवरी को कंस वध रुक्मणी विवाह एवं 3 जनवरी को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष तथा कथा का विश्राम किया जाएगा।