नीमच। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नीमच नगर में ओजस क्लब की गतिविधियां संचालित की गई। जिसके अंतर्गत ओजस क्लब प्रभारी श्री मति शिक्षा शर्मा द्वारा विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ओजस क्लब के अंतर्गत दिया सजाओ, रंगोली बनाओ, वेस्ट केन बी बेस्ट प्रतियोगिता, टीएलएम बनाओ प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता, चम्मच रेस प्रतियोगिता, तीन टांग रेस प्रतियोगिता, सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता रस्सी कूद प्रतियोगिता आदि कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे विद्यालय प्रभारी श्री धर्मेंद्र सागर, स्टाफ सदस्य श्री मती सुमन मोरे, श्री मती सुनीता शर्मा एवं श्री शौकत अली सिराजी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । उक्त जानकारी श्री मती शिक्षा शर्मा द्वारा प्रदान की गई।