नीमच। बीते लंबे समय से रेड क्रॉस भवन में संचालित होने वाला मानसिक विद्यालय बंद था जिसके कारण मानसिक विकलांग एवं दिव्यांग बच्चों के परिजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर बच्चों के परिजनों द्वारा कई बार जनसुनवाई में आवेदन भी दिए गए उक्त आवेदनों की सुनवाई के चलते गुरुवार को एडीएम नेहा मीणा डिफ्टी कलेक्टर आकांक्षा करोटिया व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में रेड क्रॉस भवन में मानसिक विकलांग विद्यालय उमंग के नाम से शुरू किया गया। एडीएम नेहा मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के चलते रेड क्रॉस में संचालित होने वाले मानसिक विद्यालय बंद था जिसको लेकर परिजनों द्वारा उसे पुनः शुरू करने की मांग जनसुनवाई में की गई थी उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा मानसिक विकलांग विद्यालय का नाम बदलकर उमंग रखा गया है और इसे पुनः सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आज से शुरुआत भी की गई है हम सोचते हैं कि हमारे स्कूल का नाम मानसिक विकलांग ना होकर उमंग हो अलग अलग तरीके की साइकोलॉजी 21 तरह की बीमारियां होती है जिसको लेकर परिजन भी उस चीज को नहीं समझ पाते ऐसे में उमंग को पुनः शुरू किया गया है हम भी चाहते थे कि विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो जिसको लेकर विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसके बाद डीडीआर सी के माध्यम से बच्चों की अलग-अलग बेच बनाकर उसे संचालित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है प्रयास रहेगा कि बच्चों को निरंतर विद्यालय बुलाया जाए और अलग-अलग गतिविधियां कर बच्चों को उस में भाग दिलाया जाए इसको लेकर इंदौर की सामाजिक संस्थाओं को भी यहांआमंत्रित किया जाएगा जिससे कि बच्चों का पूर्ण विकास इस विद्यालय के माध्यम से किया जा सकेगा।