सिंगोली (निखिल रजनाती) ।तलाई वाले बालाजी मित्रमंडली द्वारा 4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पद्मावती सामुदायिक भवन में किया गया जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान के गांवों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला येलो साइन बनाम अतरंगी प्लेयर्स के बीच खेला गया जिसमें येलो साइन ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम किया।फाइनल मुकाबले में मैन आफ द मैच हीरो रहे कप्तान लोकेश सुथार।टुर्नामेंट में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड,सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,पार्षद सुनील सोनी,पार्षद राजेश भंडारी,एडवोकेट संजय नागोरी,पत्थर व्यवसायी अंकित हरसोरा,कस्बा पटवारी सुरेंद्रसिंह चुंडावत द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में विजेता टीम को ट्राफी एवं नगद राशि भेंट की गई।विजेता टीम को 5100 रूपये नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन एवं उप विजेता टीम को 3100 रूपये नगद नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ की तरफ से प्रदान किए गए एवं सभी 15 मैचों के रोमांचक मुकाबले में जो खिलाड़ी मेन आफ द मैच रहे उन खिलाड़ियों को धाकड़ डेन्टल केयर के संचालक डॉ.गोपाल धाकड़ की और से खिलाड़ियों के स्वस्थ निरोगी दांतो के लिए एक टूथपेस्ट एवं टुथब्रश दिया गया वहीं पूरे टुर्नामेंट में कमेंट्री शुभम बन्ना परमार,नमन गांधी एवं विक्की विश्वास द्वारा की गई जबकि सभी मैचों की स्कोररसीफ अभिषेक धाकड़ ने की।