logo

सूने मकान पर धावा बोलकर लाखों के आभूषण व नगदी ले गए

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली पुलिस थाना परिसर से करीब 800 मीटर दूरी पर ग्राम पंचायत धनगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुरकिया के बिजासन माता मार्ग स्थित सूने मकान पर बीती रात अज्ञात चोर  धावा बोलकर लाखों रुपए के आभूषण एवं नगदी ले गए।घटनास्थल सिंगोली के वार्ड क्रमांक एक से सटा हुआ है।अज्ञात चोरों ने घर में अलग- अलग जगहों पर रखे लगभग 15 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषणों और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है।ग्राम तुरकिया में बिजासन माता मंदिर मार्ग पर निवासरत फरियादी सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक भंवरसिंह पिता मानसिंह चन्द्रावत ने बताया कि सर्दी की छुट्टियों में दो दिन के लिये वह अपने गाँव गया हुआ था।बीती रात में घर में किसी की के भी नहीं होने का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने घर का कुंदा और तीन ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।शिक्षक भंवरसिंह को सुबह किसी परिचित ने फोन कर बताया कि उसकी मोटरसाइकिल घर से दूर झाड़ियों में पड़ी हैं तब उसको पता लगा और उसने अन्य परिचितों को खबर की तो उन्होंने घर जाकर देखा और उसको वीडियो काल करके दिखाया तब चोरी होने का पता चला।30 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह वह सिंगोली तुरकिया स्थित अपने घर आया तो देखा कि घर में रखे सोने के आभूषण और नकदी गायब थे जिनमें सोने के आभूषण गले की आड़ ढाई तोला,एक बाजूबन्द तीन तोला,दो पोंछी दो-दो तोले की,5-5 ग्राम की 4 अंगूठी,दो तोला गले की चेन,दो पायल सोने की दो तोला,एक नथ 5 ग्राम,मेहरी,टिकला एक तोला,कान के झुमके ड़ेढ तोला,एक मंगलसूत्र 5 ग्राम व आधा किलो करीब चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये नगद को अज्ञात चोर चुरा ले गये हैं।उक्त समान चोरी होने की पुष्टि करने के बाद सिंगोली पुलिस थाना पर सूचना दी।फरियाद की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण में जाँच शुरू कर दी।

Top