साँसद सीपी जोशी व जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ करेंगे शुभारंभ
सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली से नजदीकी रावतभाटा क्षेत्र के बोराव कस्बे में नववर्ष के उपलक्ष्य में मोहिवाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट बोराव की ओर से 1 जनवरी 2023 रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।रविवार को सुबह 09 बजे शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व साँसद सीपी जोशी व जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ करेंगे जिसमें क्षेत्र के अन्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे।स्व.श्री बापूलाल जी जैन व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवतीलाल जैन की धर्मपत्नी स्व.सज्जनबाई मोहिवाल की पुण्य स्मृति में बोराव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा।ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नेत्र व नाक, कान, गला रोग जांच का निशुल्क शिविर जैन दिवाकर श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर व महावीर ई.एन.टी. हॉस्पिटल कोटा के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ विनीत जैन भी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में चित्तौड़गढ़ साँसद सीपी जोशी की पहल पर चलाई जा रही निःशुल्क मोबाइल लेबोरेटरी वैन द्वारा पूर्ण सीबीसी जांच, कम्पलीट ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच मौके पर ही सैंपल लेकर निःशुल्क की जाएगी।शिविर में परीक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजो के मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सहित रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन लाभमुनि चिकित्सालय मंदसौर में होगा। ऑपरेशन के योग्य मरीजों को लाने और ले जाने तथा रहने व खाने की सुविधाएं निःशुल्क रहेगी। नववर्ष के पहले दिन आयोजित शिविर में मोहिवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के भगवतीलाल जैन,पारस जैन, सुनीलकुमार, राहुल जैन, कर्तव्य, सुरेश जैन ने बोराव और आसपास के सभी गाँवो में रहने वाले ग्रामीणजन से शिविर में पधारकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।