logo

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्‍महत्‍या,पीएम के बाद शव परिजनों को किया सुपुर्द,पुलिस जुटी जांच में

नीमच। जिले के ग्राम लासूर में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते देर रात अपने ही घर मे फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से शव परीक्षण कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी आईके तिवारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 3 बजे की है। रात करीब 3 बजे ग्राम लासूर से सूचना मिली कि गांव में आशीष पिता परसराम पाटीदार आयु करीब 25 वर्ष निवासी लासूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा और पीएम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक आशीष के माता-पिता ग्राम भरभड़िया में रहते हैं और वह बचपन से ग्राम लासूर में नाना-नानी के पास रहता था। नाना के निधन के बाद वह व नानी के साथ ही गांव में रहता था। युवक ने घर की छत पर फांसी लगाई है।बताया जा रहा है कि पूर्व में म्रतक की सगाई संबंध टूटने से वह मानसिक तनाव में था।फिलहाल उक्त मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में अधिक जानकारी सामने आ पाएगी।

Top