नीमच। आम आदमी पार्टी अपनी तिरंगा शाखा के अंतर्गत निरंतर साप्ताहिक अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वछता आंदोलन के साथ ही पर्यावरण संरक्षणअभियान चला रही है। जिसके सार्थक परिणाम शहर में दिखने भी लगे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज सबसे महती आवश्यकता पर्यावरण संरक्षण करना है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज रविवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी तिरंगा शाखा वार्ड नंबर 12 में सबसे बड़े खेल मैदान हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड मैं लगा कर पूर्व से रोपीत पौधों में लगे क्षतिग्रस्त ट्री गार्ड को नई जालिया लगाकर रिपेयरिंग कर नववर्ष का स्वागत किया।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि उक्त स्थल पर हम निरंतर श्रमदान कर वृक्षों को बड़ा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और उसी का परिणाम है कि वर्षा ऋतु के बाद पूर्व में हमने यहां तिरंगा शाखा लगाकर गाजर घास कटीली झाड़ियां काटकर परिसर को स्वच्छ किया था अब दूसरे चरण में हम फुटबॉल क्रिकेट बॉल लगने से जो ट्री गार्ड क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनको नई जालिया लगाकर रिपेयरिंग कर रहे हैं जिससे कि पालतू जानवर पेड़ों को नुकसान न पहुंचाएं।तिरंगा शाखा प्रमुख बालचंद वर्मा ने बताया कि आज हमने उक्त मैदान में 25 ट्री गार्डों में जालिया लगाकर ट्री गार्डों को नया रूप प्रदान किया है ।साथ ही हम यहां खेलने वाले खिलाड़ियों से भी निवेदन करना चाहते हैं कि बाउंड्री किनारे लगे पेड़ पौधों की सुरक्षा करने में अपनी अपनी सहभागिता निभाएं।आज की तिरंगा शाखा में नवीन कुमार अग्रवाल, बालचद वर्मा, जाकिर हुसैन, जाबिर खान, सीताराम शर्मा, हंसराज प्लास , प्रकाश बानोदा, हरीश उपाध्याय एवं अन्य साथियों ने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान दिया।