नीमच। महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी ग्रुप द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय गोधाम बालाजी मंदिर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई इस दौरान महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी ग्रुप के सदस्यों द्वारा गोधाम बालाजी मंदिर पर मौजूद खरगोश एवं अन्य जानवरों को हरी सब्जियां भी खिलाई गई। साथ ही वर्ष 2022 को अलविदा कहते हुए वर्ष 2023 का नाच गाकर स्वागत किया। महावीर इंटरनेशनल जॉन कोऑर्डिनेटर आशा सांभर ने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले 2 वर्ष हर आम नागरिक के लिए चुनौतीपूर्ण थे और महामारी के चलते कई लोगों ने अपनों को खोया है वर्ष 2022 में सभी को परिजनों के साथ और अपनों के साथ रहने का मौका मिला है जो काफी अच्छा बीता आशा करते हैं कि वर्ष 2023 सभी के लिए नई खुशियां लेकर आए और कोरोना जैसी महामारी से हर आमजन सुरक्षित रहे।इस दौरान जॉन कोऑर्डिनेटर आशा सांभर अध्यक्ष रेखा जैन सचिव प्रियंका पीतलियां कोषाध्यक्ष मंजू मेहता संगठन मंत्री संगीता नाहर एवं जीवन पीतलया मौजूद रहे।