सिंगोली(निखिल रजनाती)। साल 2023 के पहले दिन रविवार 1 जनवरी को चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने सिंगोली निवासी पूर्व विधायक दुलीचन्द जैन का हालचाल जाना। जिला प्रमुख श्री धाकड़ के रविवार को एक दिवसीय बोराव प्रवास के दौरान सिंगोली में जब उन्हें जावद क्षैत्र के पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली तो जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बोराव से लौटते वक्त पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के निवास पर पहुँचकर उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध करते हुए श्री जैन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इस अवसर पर श्री जैन के परिजनों ने जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।