नीमच। बीती देर रात सकराना घाटी पर दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।घटना में बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई।जिन्हें नयागांव टोल एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनके मौत की पुष्टि की। जिसके बाद शव को चिरग्रह में रखा गया जहां मंगलवार सुबह दोनों के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष और मानसिंह पिता प्यारेलाल गुर्जर उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम माता मेलकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम के निवासी थे और नववर्ष के अवसर पर दोनों पड़ोसी बाइक से सांवरिया जी मंडफिया दर्शन करने आए थे जहा से वापसी में सकराना घाटे के यहां रात 11:30 बजे के लगभग भीषण सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा है वही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।