logo

सेन समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

सिंगोली(निखिल रजनाती)। शिक्षा व संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए है।शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है।यह विचार नीमच जिला सैन समाज अध्यक्ष दीपक कुमार गहलोत ने तिलस्वां महादेव धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में सेन समाज को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।श्री गहलोत ने स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर भादवामाता स्थित समाज की धर्मशाला के भूखण्ड पर सेन समाज की धर्मशाला का निर्माण होकर लोकार्पण होने तक सामाजिक मंच पर स्वागत सत्कार के रूप में माला व साफा ग्रहण नहीं करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर समाजसेवी व पूर्व नीमच जिला युवा सेन समाज अध्यक्ष भरतकुमार सिसोदिया ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने की बात कही।स्नेह मिलन समारोह में समाजसेवी व छोटी बिजोलिया के पूर्व सरपंच पीरूलाल सेन की पोती कुमारी आयुष्का पुत्री राजदीप सेन ने बिजोलिया में इंग्लिश मीडियम स्कूल में  8 वीं  बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में प्रथम स्थान लेकर उसे राजस्थान सरकार द्वारा 48 हजार रुपये की राशि से नवाजा गया ऐसी प्रतिभावान समाज की होनहार बेटी ने स्नेह मिलन समारोह में समाजजनों को इंग्लिश में स्पीच देकर समाज का दिल जीता।कुमारी आयुष्का को समाज के भामाशाहों द्वारा नगद राशि व शाल श्रीफल व शील्ड प्रदान कर बालिका का स्वागत किया गया।

स्नेह मिलन समारोह को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। समाज के आराध्यदेव भगवान सेनजी महाराज के ĺचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।स्नेहमिलन समारोह में मुख्य अतिथि समाज के भामाशाह व मोड़क निवासी वयोवृद्ध पूर्व सरपंच रामचन्द्र सेन व कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नन्दकिशोर सख्वाया अध्यक्ष चितौड़गढ़ ने की।इस दौरान पंचायत व कई वरिष्ठजन मंचासीन रहे।स्नेहमिलन समारोह में नीमच जिले के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।स्नेह मिलन समारोह में स्वागत भाषण तिलस्वां धर्मशाला कमेटी अध्यक्ष रमेशचन्द्र सेन ने देते हुए धर्मशाला का गत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह में रतलाम मंदसौर, नीमच, मनासा, जावद,रामपुरा, रतनगढ, सिंगोली, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर,भींडर, पुर, मांडल, रामगंजमंडी, मोड़क, चेचट, रावतभाटा, मांडलगढ़, बेगूँ, झांतला सहित अन्य जिलों के समाजजन उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद धारीवाल ने किया एवं आभार देश पँचायत  कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल प्रतापपुरा ने व्यक्त किया।

Top