logo

पशुओं को मुँहपका व खुरपका रोग से बचाव के लिए लगाए गये टीके

सिंगोली(निखिल रजनाती)। पशुओं को मुँहपका व खुरपका रोग से बचाने के लिए इन दिनों पशु चिकित्सा विभाग की ओर से पशुओं को एमएफडी के टीके लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत पशुपालन विभाग की टीम की ओर से सिंगोली के समीप ग्राम कछाला में स्थित नारायण गोशाला में करीब 200 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्सक मोनिका मुजाल्दे द्वारा बताया गया कि इस रोग की चपेट में आने से पशुओं को तेज बुखार आता है।साथ ही पशुओं के मुंह, मसूड़े, जीभ के ऊपर, होंठ के अंदर व खुरो के बीच छोटे-छोटे दाने उभर जाते हैं। दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं। छाला पड़ने पर वहां जख्म हो जाता है।पशु जुगाली बंद कर देते हैं।मुंह से लार गिरने लगती है वह पशु सुस्त होकर खाना पीना तक छोड़ देते हैं।इसी तरह खुर में जख्म होने से वह लंगड़ाकर चलता है वहीं खुरों में कीचड़ लगने पर कीड़े पड़ जाते हैं।यह रोग कभी-कभी मौत का कारण भी बनता है।पशु चिकित्सक मोनिका मुजाल्दे ने बताया गया कि टीकाकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा।

Top