नीमच। रोटरी क्लब द्वारा अपने संकल्पों को पूरा करते हुए आज मंगल वार को हैप्पी स्कूल योजना के तहत गोद लिए हुए शासकीय प्राथमिक विद्यालय अरनिया बघाना,नीमच में विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता की पूर्ति करते हुए पैंतीस ऊनी स्वेटर व अन्य सामग्री रोटेरियन साथी पूर्व क्लब अध्यक्ष सुरेश अजमेरा के सौजन्य से वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक गण बच्चों के अभिभावक तथा क्लब के सदस्य विजय जैन, पुरुषोत्तम गुप्ता, विजय जोशी, सुरेश अजमेरा, सत्येंद्र जागेटिया, मनजीत अरोरा, प्रकाश मंडवारिया, सुनील डबकरा ने उपस्थित रहकर अपनी सहभगिता निभाई।वही क्लब अध्यक्ष सतीश तोतला ने स्कूल अध्यापकों को सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी सदस्यों को विशेष रुप से स्वेटर उपलब्ध करवाने के लिए सुरेश अजमेरा का आभार माना।