logo

गोपालक नहीं मिलने पर भक्तों ने प्रसव के बाद गौमाता व बछड़े को भेजा गौशाला 

फिर उठी स्थायी पशु चिकित्सक की मांग

सिंगोली।शुक्रवार अर्धरात्रि में एक गौमाता ने तिलस्वां सड़क मार्ग पर स्थित 120 कालोनी में एक नवजात बच्चे को जन्म दिया जिस पर कालोनी रहवासियों द्वारा रात्रि में उसकी देखभाल की गई व महिलाओं ने नवजात को गौमाता के खड़े नहीं होने पर बोतल से दूध पिलाकर उसकी जीवन रक्षा की गई एवं सुबह तक ठण्ड से गौमाता के जगह से नहीं उठने से उसके मालिक का पता लगाने के लिए गौभक्तों द्वारा नगर के वाट्सएप ग्रुपो में सूचना डाली गई लेकिन कई घण्टे बीत जाने पर भी गाय के मालिक का पता नहीं मिलने से गौभक्त कालोनी पहुंचे व गौमाता का प्राथमिक उपचार कर लोडिंग वाहन से गौमाता व नवजात बछड़े को सुरक्षा की दृष्टि से नारायण गौशाला कछाला पहुँचाया गया जिसमें नगर के गौभक्त व जीवदया प्रेमी दीपक वैष्णव, राकेश जोशी,कैलाश धाकड़,अन्तरसिंह राठौड़,दीपक सेन,विक्रांत बागड़िया,अर्जुन सोनी सहित मौके पर मौजूद गौभक्तों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग रहा।योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभागायुक्त अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़ ने सभी गौभक्तों के इस पुनित कार्य की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया।उल्लेखनीय है कि सिंगोली में स्थायी पशु चिकित्सक न होने से सभी मूक जीवों,पशुओं के इलाज में गौभक्तों सहित गौपालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है तथा पशु चिकित्सक की अनुपस्थिति में गौसेवक की मदद से उपचार होता है इसलिए सभी गौभक्तों द्वारा शासन प्रशासन से ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सिंगोली पशु चिकित्सालय पर स्थायी पशु चिकित्सक की मांग भी की गई।

Top