logo

ससुराल पक्ष ने की मारपीट,घटना में महिला की मौत,पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप,पैनल में हुवा पीएम,पुलिस ने लिया मामला जाच में।      

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम केनपुरिया गांव में ससुराल पक्ष द्वारा महिला के साथ मारपीट कर मोत के घाट उतारने का एक मामला सामने आया है जिसमे महिला की मौत के बाद पीहर पक्ष के लोग जब ससुराल पहुंचे तो महिला का शव घर मे अकेला पाया गया वही महिला के दो बच्चे महिला के शव के पास बैठे थे जबकि ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गए।मामले में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर महिला के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों के पैनल में महिला के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उक्त मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारने के आरोप लगाए हैं मृतक महिला के भाई हंसराज बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन ममता का विवाह 15 वर्ष पूर्व विक्रम बंजारा निवासी केनपुरिया के साथ हुवा था और विक्रम उसका बड़ा भाई दिनेश दोनों शराब के आदी थे आए दिन शराब पीकर ममता के साथ मारपीट व विवाद करते थे वहीं ममता व विक्रम के एक बालक 8 वर्ष और एक बालिका 6 वर्ष की भी है बीती रात ममता का फोन मेरे पास आया जिसमें उसने बताया कि उसका पति विक्रम उसके जेठ दिनेश व जेठानी रानी के द्वारा उसके साथ विवाद किया जा रहा है और मारपीट भी की जा रही है। जिस पर हमने उसे सुबह आकर ससुराल पक्ष को समझाने की बात कही थी परंतु जब सुबह हम ससुराल पहुंचे तो ममता मृत अवस्था में थी और उसके दोनों बच्चे उसके पास बैठे हुए थे ममता के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है। वही ससुराल पक्ष का एक भी आदमी घर में नहीं था इसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मौके का पंचनामा बनाकर ममता को जिला चिकित्सालय पीएम के लिए लाया गया है मृतक महिला के भाई हंसराज व परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर ममता को मौत के घाट उतारने के आरोप लगाए हैं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top