logo

जीआरपी पुलिस नीमच द्वारा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता अभियान चलाया गया

नीमच। जीआरपी रेलवे पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस बार जीआरपी अपना 156 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसी तारतम्य में जीआरपी पुलिस द्वारा यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 1 जनवरी से 7 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इस दरमियान जीआरपी पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन रेलवे स्टेशन पर किया गया। जीआरपी रेल पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के मार्गदर्शन में एवं नीमच जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी के नेतृत्व में रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत नीमच स्टेशन पर भी सभी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। खास तौर पर बुजुर्गों और महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है। स्टेशन के आसपास घूम रहे बच्चों से पूछताछ कर उनसे जानकारी प्राप्त की गई। स्टेशन पर आने जाने वाली सवारी गाड़ियों से आने जाने वाले यात्रियों से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें जानकारी दी गई। इसके साथ ही यात्रियों को जीआरपी एमपी हेल्प एप डाउनलोड करवाया गया और उसकी उपयोगिता बताई गई। नीमच स्टेशन पर आज भी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ऑटो चालकों को भी समझाइश देते हुए जागरूक किया गया। कल 7 जनवरी को रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का समापन होगा।

Top